
कन्ज़ुल ईमान मअ़ ख़ज़ाइनुल इ़रफ़ान (मुकम्मल) : शरई़, फ़न्नी और अदबी ख़ूबियों से मुरस्सअ़ तरजमा व तफ़्सीर | Al Quran Ul Kareem - Kanzul Iman Ma Khazain Ul Irfan (Hindi)

कन्ज़ुल ईमान(इंग्लिश: Kanzul Iman; उर्दू और अरबी: کنزالایمان) क़ुरआन के उर्दू अनुवाद की पुस्तक है जिसे 1911 में इमाम अहमद रज़ा ने लिखा था।
कन्ज़ुल ईमान अर्थात क़ुरआन के उर्दू अनुवाद से हिंदी, इंग्लिश, डच, तुर्की सहित दूसरी कई भाषाओं में अनुवाद किये गए।
अब ये तफ़्सीर (भाष्य) के साथ कन्ज़ुल ईमान मअ़ ख़ज़ाइनुल इ़रफ़ान (मुकम्मल) के नाम से अधिक प्रचलित है।
डाक्टर मजीदुल्लाह कादरी ने कन्ज़ुल ईमान और प्रसिद्ध क़ुरआन के अनुवादों के विषय पर पी एचडी की है।
मूल पांडुलिपि "इदारा तहकीक़त-ए-इमाम अहमद रज़ा", कराची के पुस्तकालय में संरक्षित है।
If anyone has any objections to our content, please email us directly: abswer@yahoo.com